फुरसतगंज क्षेत्र के कालिका का पुरवा मजरे ब्रहमनी के निवासी राम पाल व राहुल अपने घर के बरामदे मे सो रहे थे तभी रविवार की भोर मे एक सियार ने हमला कर दिया जिसमे राम पाल ६० वर्ष उनकी बेवी २५ वर्ष , पल्लवी १२ वर्ष पुत्री रामलाल ,राहुल ३५ वर्ष और बेटा रेहास उम्र पांच वर्ष घायल हो गये .