मोहखेड़ के अंतर्गत आमाडोह में आज दिन रविवार 28 सितंबर शाम 5:00 बजे एक घर में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब घर की दीवार में बनी छोटी सी अलमारी में सांप की फुहार सुनाई दी तत्काल सर्प मित्र को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने कई देर की मस्कट के बाद जहरीले इंडियन कोबरा नाग का रेस्क्यू कर पुनर्वास के लिए जंगल में छोड़ा।