पॉक्सो एक्ट के मामले में सुनवाई करते हुए सिविल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे आरोपी को 12 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही 30 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। आरोपी का नाम अमित यादव निवासी भैंसहा थाना रेवती है। आरोपी के खिलाफ रेवती थाने में वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ था।