उतरी दिल्ली वजीराबाद थाना इलाके में लगातार चोरी का सिलसिला जारी है। ईद उल अजहा पर कुर्बानी के लिए करीब 2 लाख रुपये कीमत वाले 6 बकरों की चोरी । बकरो की चोरी CCTV फुटेज हुए वायरल। CCTV फुटेज में तीन से चार चोरों ने घर का ताला काट कर 6 बकरो की चोरी। वजीराबाद थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की शुरू।