मंदसौर कोतवाली थाना क्षेत्र के मर्दादिन मोहल्ले में फरियादी एवं फरियादी के भाई के साथ अवैध पैसे की मांग को लेकर पांच लोगों ने की मारपीट नहीं देने पर केस दर्ज,आफदाब पिता कारूखान उर्फ आबिद पठान की शिकायत पर पुलिस ने अबरार-कुरैशी,सोनू कुरैशी,कामील कुरैशी,अरबाज कुरैशी,अयान कुरैशी,के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू की है,