खोरीमहुआ के शिव-दुर्गा न्यास शमिति डोरंडा द्वारा शनिवार शाम 4 बजे भव्य भंडारा का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को प्रसाद वित्रण किया गया। बता दें कि धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के भलुटांड, कारीटांड निवासी महेंद्र प्रसाद यादव, शंकर राय, लक्ष्मण ठाकुर, तथा ममता देवी विगत छह वर्षों से त्रिवेणी संगम से जल उठा कर बाबा बैद्यनाथ धाम को जलार्पण करते हैं,