गुरुवार की देर रात करीब साढे 11 बजे शासन ने जनपद बागपत के डीएम व मेरठ कमिश्नर समेत 15 अधिकारियों के तबादले किए। बताया गया कि अस्मिता लाल जनपद बागपत की नई जिलाधिकारी बनाया गया। जितेंद्र प्रताप सिंह को कानपुर नगर को डीएम बनाया गया। साथ ही मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी के का भी तबादला हो गया है।