पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ट्रांस शारदा इलाके में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ग्रामीण बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में एसडीएम अजीत प्रताप सिंह स्वयं तहसील टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ नायाब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित, लेखपाल श्याम मोर्या समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।