बीडीओ की अध्यक्षता में बैंकर्स कमेटी की बैठक की गई जिसमें LDM देवघर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ विभिन्न अधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया मौके पर केसीसी में किसानों को ब्याज नहीं लगने पर जोर दिया गया। बताया गया कि प्रत्येक 6 माह में KCC रिनुअल करने पर केसीसी ब्याज रहित होता है। 1 साल में 7% और ऋण एनपीए होने पर 12% ब्याज लगता है।