Jharia Cum Jorapokhar Cum Sindri, Dhanbad | Sep 10, 2025
लोदना 8 नंबर में बीसीसीएल के एक जर्जर खाली आवास में छिपे 5बचे व ट्रेक्टर के ड्राइवर खलासी समेत 7लोग दब गए थे बताया जाता है कि बच्चे बारिश से बचने के लिए वहां छिपे हुए थे। सूचना मिलते ही जेसीबी और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया और सभी बच्चों को निकाला गया। गंभीर हालत में बच्ची सुशमा कुमारी समेत सभी को 108 एंबुलेंस से भेजा अस्पताल