चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी से रामसागर सड़क पर पानी बहाए जाने वालों पर अंकुश लगाने को लेकर पुस्तकालय के समीप सोमवार के 6:30 बजे ग्रामीणों ने बैठक किया.बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बारी बारी चर्चा करते हुए कहा कि सड़क किनारे विभिन्न घरों का बर्तन सफाई का पानी,जानवर धुलाई का पानी,गोहाल की निकासी,घर सफाई का पानी,टंकी का पानी लगातार बहाए