दारू थाना क्षेत्र में आएदिन चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है। विगत चार दिनों में दो घरों में चोरी हुई व एक घर मे चोरी का प्रयास किया गया है। चोरी की एक घटना दारू थाना क्षेत्र के मेढकुरी खुर्द पंचायत के जमुआ गांव में घटी। इस संदर्भ में भुक्तभोगी बसंत नारायण सिंह ने दारु थाना में आवेदन दिया है। दिन ब दिन बढ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।