धरहरा प्रखंड क्षेत्र मे आई बाढ़ ने मानगढ़–सिघिंया पथ पर संकट गहरा दिया है। सड़क पर पानी चढ़ जाने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रखंड के हेमजापुर, शिवकुंड और वाहाचौकी पंचायत के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय तक आना-जाना मुश्किल हो गया है।सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और एनएच-80 से संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है।