बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र में 26 सितंबर 2025 की रात पुलिस मुठभेड़ में वांछित अपराधी शमशाद पुत्र मुर्तजा को घायल कर गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान शमशाद ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसके कब्जे से .315 बोर तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और 350 रुपये बरामद हुए। वह 25 सितंबर को वादी की पुत्री से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के मामले में वांछित था। एक अन्य संदिग्ध फरार है, जिसकी तलाश जारी है।