विकासखंड बांसी के ग्राम पंचायत तिघरा में जिम्मेदारों की लापरवाही से विकास की किरण नहीं पहुंच पा रही है। जिससे ग्रामीण बुरी तरह परेशान है। सड़क, बिजली, नाली, पानी, पंचायत भवन, शौचालय आदि बुरी तरह जर्जर अवस्था में है जिसका कोई भी लाभ ग्रामीण नहीं पा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे देखा गया कि गांव में समस्याओं का अंबार है। बीडीओ बांसी ने कहा कि जांच होगी।