अलीगंज कस्बे शुक्रवार की दोपहर1में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी को मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े धूम धाम के साथ अन्जुमन फिदायाने हुसैन कमेटी की देख रेख में अपने निर्धारित रास्तों से निकाला गया।अन्जुमन फिदा-ए-हुसैन कमेटी द्वारा कस्बे में जुलूस-ए-मोहम्मदी का आगाज इस्लामिया स्कूल पर अली मियां ने झंड़ी दिखाकर शुरू किया।