नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।पूर्व विधायक पदमश्री डॉ कृष्णा पूनियां के देवर के निधन उपरांत गागड़वास गांव में शोक बैठक में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और पीसीसी चीफ डोटासरा चूरू सांसद राहुल कस्वां के आवास पर भी पहुंचे,आगामी पंचायत व नगर निकाय चुनावों हेतु अभी से कार्यकर्ताओ से कमर कसकर लगने का कहा।