थाना मल्हीपुर पुलिस नें परसोहना से 03 आरोपियों राजेन्द्र प्रसाद, धनीराम उर्फ कमलेश यादव और जमील उर्फ जकउ को गिरफ्तार कर चोरी किये गये विद्युत मोटर व चोरी का तार बरामद किया गया।वहीं आरोपियों पर संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया हैं।वहीं पुलिस आगे की कार्यवाई मे जुटी हैं।