ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मुंडीपुर गाँव के पास शनिवार की सुबह, चंडीगढ़ से प्रयागराज जा रही ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पीआरवी ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।घायल यात्री की पहचान बिहार प्रान्त के रवि कुमार के रूप में हुई है।