रविवार दोपहर एक बजे आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री सुदेश महतो व आजसू नेता देवशरण भगत का बीजूपाडा मे आजसू नेता सह चान्हो के जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी के नेतृव मे माला पहना कर स्वागत किया गया बताया गया कि आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो एक कार्यक्रम मे शामिल होने लोहरदगा जा रहे थे इसी क्रम मे बीजूपाडा चौक में कुछ देर के लिए रुके थे उनके स्वागत...