पंचायत खैरी के नवनिर्वाचित संरपच श्रीमती चितरेखा लक्ष्मीनारायण ने मानवता को बरकरार रखा ग्राम पंचायत खैरी के तीन बच्चों के पिता उमेन्द्र बघेल का देहांत हो गया ऐसी दुःख कि घड़ी में खैरी के नवनिर्वाचित संरपच ने अपने वादा पत्र के अनुसार पीड़ित एवम दुःखी परिवार स्व.उमेद बघेल कि धर्मपत्नी सकुनतला बघेल को सहायता राशि पांच हजार व एक क्विंटल चावल देकर मानवता का मिसाल