अभिजीत वर्मा निवासी तलबीपुर ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि, तहसील के एक अधिकारी के द्वारा संविदा आपरेटर ई पास मशीन पर नियुक्ति कराने के लगभग 2 वर्ष पूर्व ₹50 हजार लिए गए थे। आरोप है कि उक्त अधिकारी के द्वारा कूटरचित षडयंत्र करके धोखाधड़ी से रुपए लिए गए अब वापस नही कर रहे हैं और नौकरी भी नही दिलवा रहे हैं।