सिवनी के थिगरीपार गांव प्राथमिक स्कूल की अलमारी के अन्दर एक सांप न जाने कहा से आकर घुस गया। शुक्रवार को बताया गया कि सांप को देख हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। स्कूल के शिक्षक ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्प मित्र ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सांप को पकड़ लिया।