सपोटरा में नवनियुक्त BCMO डां.मनोज कुमार मीणा ने कार्यग्रहण के साथ ही उपजिला अस्पताल सपोटरा की स्थिति का जमीनी स्तर पर 3 सितम्बर बुधवार शाम 5 बजे के करीब औचक निरीक्षण करने के साथ ही उपस्थिति पंजिका देख कार्मिकों की स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ अस्पताल परिसर में जलभराव से आगंतुक मरीजों को होने वाली परेशानियां व गंदगी पर नाराजगी जता सुधार के निर्देश दिए।