बीकानेर। कृषि विभाग में नौकरी लगने के का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिवाद सदर थाने में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि तनवीर लोहिया नामक इस युवक ने कई युवकों से कृषि विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,एलडीसी लगवाने के नाम पर विनोबा बस्ती के युवकों से 65 लाख रूपये की ठगी की है।