सिवान में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की सुबह से पचरुखी थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों और मोड़ पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वालों की तैनाती की गई थी। चाक चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बलों की भारी संख्या में तैनाती की गई थी। वहीं देर शाम आठ बजे तक कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ भी लगी हुई थी।