लोहाघाट निवासी छात्र चंपावत से लापता होने के बाद पुलिस टीम खोजबीन में जुड़ गई है। लोहाघाट से चंपावत अपने रिश्तेदारों के घर के लिए निकला नाबालिक छात्रा लापता हो गया है। छात्र की बाइक लावारिस हालत फुंगर चौकी में मिलने से परिजन काफी चिंतित है। कोतवाल प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद गुमसुदगी दर्ज की है है। खोजबीन अभियान शुरू कर दिया है।