सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तरहटी में जमीन विवाद का मामला सामने आया। जिसका प्लॉट नंबर 2549/4, 2529/1, कुल रकबा 384। आपको बता दें तरहटी में नेक मोहम्मद का मकान था। जिनकी दो पुत्र दो पुत्रियां थी। नेक मोहम्मद को गुजरे हुए लगभग 10 वर्षों से ऊपर हो चुका है। इनके मकान में इनके पुत्र व पुत्रियां दावा कर रही हैं। आपको बता दें कि इनकी पुत्री नफीसा बानो के अनुसार मकान