खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 22 लाख मूल्य के गुम हुये 103 नग मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल धारको को बाँटा गया। जिला केसीजी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानो में मोबाइल फोन गुम के 147 आवेदन मिले थे जिसमे 103 मोबाइल को मध्यप्रदेश, ओड़िशा, उत्तरप्रदेश जैसे कई स्थानों से एसपी कार्यालय ज़िला सायबर सेल में गुम मोबाइल फोन की जानकारी एकत्रित किया।