बहरोड़ में दिल्ली–जयपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार दोपहर का नजारा किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था। दोपहर करीब तीन बजे सोतानाला के पास तेज रफ्तार से आ रही ब्रेज़ा कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे रोड की पुलिया से कूदकर नाले के गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर मौके पर दौड़ पड़े।