घटना सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड 9 का है जहां बच्चा के विवाद को लेकर मो. कलाम,मो. सलाम ,रेहाना खातून,अजीमा खातून गुलशन खातून लाठी,रड फरसा से मारकर जख़्मी का नाम मो. गफ्फार,मो. सफ़रोज एवं शिवानी परवीन को जख़्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।