कुटलैहड़ क्षेत्र से चार बार विधायक और पूर्व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके वीरेंद्र कंवर को धमकी भरे कॉल करने वाले आरोपी को ऊना पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। वीरवार शाम एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह कोई पेशेवर अपराधी या किसी गैंग का सदस्य तो नही है।