परबत्ता प्रखंड के कुल्हडिया निवासी नंदेव तिवारी के द्वारा खेतों में लगाया गया उन्नत किस्म की केले की फसल को बुधवार और गुरुवार की रात्रि को असमाजिक तत्वों ने काटकर नष्ट कर दिया है। इससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि करना-कुल्हड़िया पथ से सटे केला बगान को असमाजिक तत्वों ने निशाना बनाकर क्षति पहुंचाया। गुरुवार की सुबह केला बागान मालिक को घटना