गुरुवार को 1:00 बजे विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस आंगनबाड़ी केंद्रों पर संयुक्त रूप से सेविका द्वारा पर कार्यक्रम आयोजित की गई। वही कार्यक्रम में उपस्थित डीपीओ मुंगेर द्वारा उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए काहे की जन्म से 6 माह तक के बच्चे को स्तनपान अवश्य कराए। मौके पर जिला समन्वय,सीडीपीओ प्रियदर्शनी, एल एस गौरी रानी एवं पंचायत की सभी सेविका उपस्थिति थी।