थाना राया कट पुलिस चौकी के अंतर्गत केहरीरी गड़ी के समीप सोमवार को माइनर पटरी के समीप लगभग 35 वर्षीय महिला का सब मिलने से सनसनी फैल गई पुलिस ने मितिका के पहचान के काफी प्रयास किया परंतु कोई पहचान नहीं हो सकी जिसके हाथ पर गोलू लिखा हुआ था पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सबको भेज दिया और पहचान के प्रयास जारी किए तो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं