मुरैना जिले के ग्राम पंचायत विंडवा देवगढ़ में शर्मसार कर देने वाला दृश्य सामने आया।श्मशान घाट पर टीन शेड न होने से परिजनों को बारिश के बीच तिरपाल तानकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।किसान की चिता बारिश में भीग गई,तो मजबूर परिवार ने आंखों में आंसू और दिल में पीड़ा लिए तिरपाल से ढककर संस्कार पूरा किया।जिसका वीडियो शोसल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।