मैहर मंटोलवा से सियाचरण चौधरी बाइक से सतना मौसी के यहां जा रहा था । गहरानला कॉलेज के पास एक लड़की लिफ्ट लेकर बाइक मे बैठ गई । कुछ दूर बाद लड़की बाइक रोककर उतर गई, तभी 4 अज्ञात बदमाश कट्टे की नोक पर सियाचरण को एक घर के अंदर ले गए । बदमाशो ने सियाचरण से ₹23300 व बाइक छिनाकर भाग ग़ए । शुक्रवार दोपहर 2 बजे सियाचरण ने काेलगवां थाने मे रिपोर्ट दर्ज करा दी है ।