आठनेर ब्लाक के प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवी धाम हिवरा में माता अम्बा भवानी की महाआरती सम्पन्न हुई। वर्ष में एक बार शारदीय नवरात्र के बाद होने वाली महाआरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। आसपास के गांवो सहित आठनेर, बैतूल के श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए और माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सैकड़ों थालों से आरती उतारी गई। हजारों की संख्या में भणडांरे में शामिल हुए।