बुधवार की सुबह सात बजे नगर के पावर हाउस रोड क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक को दुपहिया चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। पीडि़त मॉर्निंग वॉक के लिए इस क्षेत्र में पहुंचा था। हादसे को अंजाम देने के बाद बाइक चालक भाग निकला। कुछ देर के बाद लोगों ने घटना पर संज्ञान लिया और पीडि़त को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां पर उसकी मौत हो गई।