बस्ती जिले के हर्रैया विधायक अजय सिंह ने लजघटा स्थित अपने आवास पर फरियादियों की फरियाद सुनी है ।विधायक ने बताया कि जो भी समस्या सामने आती है उनका निस्तारण किया जाता है।विधायक ने कई मामले में उच्चाधिकारियों से फोन कर कई मामले में कार्रवाई की भी बात कही है।