चूरू जिले की राजगढ तहसील के गांव ढ़ाणी कुम्हारान के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 01 लाख 21 हजार राशि की राहत सामग्री भेजी है। गांव ढाणी कुम्हारान के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुजुर्गों ने मिलकर राहत सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुएँ एकत्रित की और वाहन के माध्यम से पीडि़त क्षेत्रों की ओर रवाना किया।