एसपी मोती उर रहमान की पहल पर बनी 430 सदस्यीय ट्रैफिक मित्र टीम ने अब तक 475+ घायलों की जान बचाई। दुर्घटना स्थल पर तत्काल पहुँचकर ये मित्र प्राथमिक मदद और अस्पताल तक सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रमुख ट्रैफिक मित्रों में शिवांश सिंह, महेंद्र पनिका, ओम उपाध्याय, नारायण पटेल, नत्थू पटेल व शिव गुप्ता शामिल हैं।