ग्राम पंचायत बरोटी के भंतरेहड़ गांव में गुरुवार सुबह रोशनी देवी पत्नी स्व. साउला राम का दो मंजिला स्लेटपोश मकान गिरने से गरीब परिवार को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।पीड़ित ने प्रशासन से उचित मुआवजे के साथ राहत की गुहार लगाई है।नायब तहसीलदार डैहर रमेश कुमार ने गुरुवार दोपहर 3 बजे बताया कि सूचना मिलने पर हल्का पटवारी ने मौका करते हुए नुकसान का जायजा लिया है।