ठीकरी बड़वानी जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग मुंबई आगरा हाइवे सेंधवा जुलवानिया बायपास बिजासन घाट के हालत बद से बदतर है पूरे हाइवे पर गड्ढो का राज है,बल्कि कुछ स्थानों पर तो सड़क नजर ही नहीं आती सिर्फ गड्ढे कीचड़ ओर छोटे बड़े पत्थर जिससे यहां से होकर गुजरने वाले खासे परेशान है, खलघाट से ठीकरी ओर फिर महाराष्ट्र तक हाइवे गढ्ढों में तब्दील हो चुका है।