गुरुवार को धमौल थाना कि पुलिस ने दो पक्षों में उत्पन्न विवाद को लेकर करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि जमुई जिले के आढा एवं नवादा जिले के तुर्कवन गांव के कुछ लोगों के बीच मामली विवाद को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया था जिसे लेकर दो की गिरफ्तारी की गई है इसकी जानकारी धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने गुरुवार की सुबह 10 बजे दी है।