बाराबंकी में अमान्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन, भानु गुट, ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान फतेहपुर तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम कार्तिकेय सिंह को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।