चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 घोड़ानेगी में उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार देर रात को खनन विभाग एवं पुलिस बल ने अवैध बालू को लेकर औचक निरिक्षण किया।जिसमें एक अवैध बालू लदे हाइवा को जब्त किया है।खनन निरीक्षक समीर ओझा ने शनिवार सुबह 8:30 बजे जानकारी दिया कि जब्त हाइवा के मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।