प्रखंड क्षेत्र के रूपन पंचायत अंतर्गत टेसराटांड़ गांव के कारकुल्ही टोला के समीप शनिवार सुबह करीब नौ बजे बांस के झाड़ियों के पास एक अज्ञात बाइक जली हुई देखी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त बाइक को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सुबह जब कुछ लोग बांस झाड़ियों की ओर गए तो उक्त जले हुए बाइक पर उनकी नजर पड़ी....