नगर पंचायत लवन में 15 वार्डो है, इन 15 वार्डो के लिए तीन पानी टंकी है। जिसमें नगरवासियों को पीने का पानी सप्लाई होता है। वही, नगर पंचायत लवन के लिए शिवनाथ नदी जोंधरा से इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट लवन को पानी पहुंचा है, जहंा से पानी की सफाई कर नगर पंचायत के पास स्थित पानी टंकी पहुंचती जहंा से पूरे नगर को पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन विगत एक सप्ताह से नगर प