रोहतास जिला के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी में स्थित प्रसिद्ध माँ तुतला भवानी झरना इन दिनों प्रचंड रूप धारण करता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण झरने में पानी का बहाव गुरुवार को दोपहर क़रीब 12 तेजी से बढ़ने लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, झरने में पानी का स्तर हर घंटे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में और तेज़ होने की संभावना है।